top of page
Search

Funny Shayari, Comedy Shayari 100+ Funny Status in Hindi फनी शायरी

  • Writer: Shayari star
    Shayari star
  • Jul 31, 2020
  • 2 min read

Funny shayari :- सभी के लिए लाइफ में फन जरूरी है फन के बिना और एन्जॉयमेंट के बिना लाइफ अधूरी है | फनी का अर्थ होता है मजेदार | यानि जिस चीज़ में मजा आये और व्यक्ति वही चीज़ करता है जिसमे उसको मजा आता है | जब तक व्यक्ति को किसी चीज़ में मजा नहीं आता है तो उसको वह चीज़ करने में कोई दिलचस्पी नहीं होती है |


जब व्यक्ति को किसी चीज़ में फन आने लगता है तो उसके लिए वह चीज़ अच्छी हो जाती है | ऐसा बहुत बार होता है जब व्यक्ति को किसी चीज़ में मजा नहीं आता है या किसी काम में फन नहीं मिलता है तो उस काम से वह व्यक्ति अपना मन हटा लेता है |


जब व्यक्ति को किसी चीज़ में मजा आता है तो उसके लिए वह चीज़ अच्छी हो जाती है | एक छोटे बच्चे के जब तक स्कूल में फ्रेंड्स नहीं बनते है तो उसके लिए स्कूल बहुत बोरिंग होती है परन्तु जब उसके फ्रेंड्स बन जाते है तो उसके लिए स्कूल जाना बहुत फनी हो जाता है |


आपके दोस्त भी आपको बहुत अच्छी फनी से रिलेटेड शायरियां शेयर करते होंगे , जिनको पढ़ कर आपको बहुत हँसी आती होगी | आज के समय में लोग ऐसी शायरी शेयर करते रहते है जिनको पढ़ने से लोगो बहुत हँसी आती हो और इनको पढ़ने से लोगो को ख़ुशी भी मिलती है |


लोगो को शायरी बहुत पसंद होती है और अगर शायरी में ही हँसी आये तो कितना अच्छा है | आपको भी Funny Shayari पसंद है तो आप को हमारी website पर इसका बहुत ही अच्छा collection देखने को मिलेगा | जिनको आप instagram , facebook , whatsapp पर अपने फ्रेंड्स को share भी कर सकते है | इन शायरी को पढ़ कर आपके फ्रेंड्स को बहुत अच्छा लगेगा |


अर्ज किया है...
वो तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना।


तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
तुम्हारी शायरी बड़ी है फाइरी,
दिल करता है जल जाये
तुम्हारी शायरी वाली डायरी।




काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता,
प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना,
बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता।




मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मेरी प्रेम कहानी का क्या अजीब एंडिंग था,
मैंने प्रोपोज़ किआ SMS से,
कमबख्त वह उसकी शादी तक पेंडिंग था।


ताजमहल किसी के लिए एक अजूबा है,
तो किसी के लिए प्यार का एहसास है,
हमारे तुम्हारे लिए तो बकवास है,
क्यूँ की की रोज़ बदलती हमारी मुम्ताज़ है।


अजब सी हालत है तेरे जाने के बाद,
मुझे भूख लगती नहीं खाना खाने के बाद,
मेरे पास दो ही समोसे थे जो मैंने खा लिए,
एक तेरे आने से पहले, एक तेरे जाने के बाद

अगर आपको हमारी शायरी पसंद आयी है तोह आप इसको दूसरे लोगो के साथ शेयर करे और आपको इससे भी अच्छी अच्छी शायरी चाइये तोह हमें Shayaristar पर फॉलो करे ।


 
 
 

Comentarios


follow me
  • White YouTube Icon
bottom of page